Monday, 20 January 2014

Jyts Know The Prediction About Shani Rahu In 2014

http://religion.bhaskar.com/article/JYO-JN-jyts-know-the-prediction-about-shani-rahu-in-2014-4497408-NOR.html?HT1=
ज्योतिष के अनुसार शनि एक ऐसा ग्रह है जो हमारे सभी कर्मों का फल प्रदान करता है। कई बार हम कुछ काम करके भूल जाते हैं लेकिन शनिदेव नहीं भूलते। आपने जैसा काम किया होगा ठीक वैसा ही फल आपको मिलेगा। शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है। अत: वे ही हमारे कर्मों का न्याय करते हैं। किस व्यक्ति को कितना सुख मिलना है और कितना दुख मिलना है, यह काफी हद तक शनि पर ही निर्भर करता है।
शनि करीब ढाई साल तक एक ही राशि में स्थिति रहता है। इस समय यह तुला राशि में राहु के साथ स्थिति है। तुला राशि में शनि-राहु की युति करीब 147 वर्षों बाद बनी हुई है। अब यह जोड़ी अगले साल 15 जुलाई-14 में टूटेगी।
यहां जानिए उज्जैन में रहने वाले ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार 15 जुलाई-14 तक शनि-राहु आपकी राशि पर कैसा असर डालेंगे और आपको कौन से उपाय करना चाहिए...

For more news visit on www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment