अगर आप ये सोचते हैं कि दुनिया में सबसे आसान जिंदगी साधुओं की है, तो
आप गलत हैं। जितने समय में लोग डॉक्टर, इंजीनियर या कोई भी ऊंचा पद पा
सकते हैं, उससे कई ज्यादा समय एक आम आदमी को नागा साधु बनने में लगता है।
साधु बनने की प्रक्रिया जितनी कठिन है उतनी ही रोचक भी है।
साधु बनने के लिए इतनी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है कि शायद कोई आम
आदमी इसे पार ही नहीं कर पाए। जूना अखाड़े के महंत विजय गिरि महाराज के
मुताबिक नागाओं को सेना की तरह तैयार किया जाता है। उनको आम दुनिया से अलग
और विशेष बनना होता है। इस प्रक्रिया में सालों लग जाते हैं।

No comments:
Post a Comment