Wednesday, 1 January 2014

Jyts-Saturn Horoscope 2014 Will Be Rich Shani Who, Whom Would Decorating

http://religion.bhaskar.com/article/JYO-JN-jyts-saturn-horoscope-2014-will-be-rich-shani-who-whom-would-decorating-4481198-PHO.html?HT1=
ब्रह्मांड का सबसे रहस्मय ग्रह शनि साल 2014 में तुला व वृश्चिक राशि में चलायमान रहेगा। उससे पहले शनि तुला राशि में 2 मार्च से 3 अगस्त 2014 तक व्रत गति में परिभ्रमण करेंगे। शनि का परिभ्रमण भिन्न-भिन्न राशियों को अलग-अलग प्रकार से प्रभावित करेगा।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कीजिए और जानिए शनि साल 2014 में किस प्रकार से आपकी राशि को प्रभावित करेगा। किन-किन राशियों को शनि की इस वर्ष साढ़ेसाती और किन राशियों पर ढैय्या रहेगी। किन राशियों के लिए शनि शुभ रहेगा व किन राशियों के लोगों को शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment